हमास नेता इस्माईल हनीया |
हौज़ा/फ़िलिस्तीनी संगठन हमास के नेता इसमाईल हनीया ने कहा कि पश्चिम ने अपने और अरब व इस्लामी दुनिया के बीच दीवार खड़ी कर ली है जो कभी नही ख़त्म होगी।
हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसा ,फ़िलिस्तीनी संगठन हमास के नेता इसमाईल हनीया ने कहा कि पश्चिम ने अपने और अरब व इस्लामी दुनिया के बीच दीवार खड़ी कर ली है जो कभी नही ख़त्म होगी।
इसमाईल हनीया ने मंगलवार की सुबहा कहा कि ग़ज़ा में नस्ली सफ़ाए का समर्थन करके पश्चिम ने ख़ुद को इंसानियत से गिरा लिया है।
उन्होंने अरब नेताओं को भी खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि तुम्हें अभी और कितना विध्वंस और क़त्ले आम देखना है तब तुम कोई प्रतिक्रिया दिखाओगे, तुम कब ग़ज़ा के बच्चों, महिलाओं और बूढ़ों का ख़ून बहाए जाने पर स्टैंड लोगे? जबकि दूसरी तरफ़ वेस्ट बैंक में भी शहीदों की सूची लंबी होती जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अरब देशों की आम जनता के बीच भारी आक्रोश पाया जाता है और उन्हें अपनी सरकारों से भी शिकायत है जो ग़ज़ा में ज़ायोनी शासन के हाथों जारी नरसंहार को रुकवाने के लिए कोई व्यवहारिक क़दम नहीं उठा रही हैं।
दुनिया भर में फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन जारी हैं जबकि अरब देशों में प्रदर्शनकारियों में भारी आक्रोश है।